YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पूर्व कप्तान बोली, मिताली और झूलन ने साबित किया उम्र सिर्फ एक संख्या 

पूर्व कप्तान बोली, मिताली और झूलन ने साबित किया उम्र सिर्फ एक संख्या 

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा है कि एकदिवसीय और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज अभी भी भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है, इसलिए स्ट्राइक रेट के लिए उसकी आलोचना नहीं की जानी चाहिये। शांता ने कहा, ‘वह भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और अब भी सर्वश्रेष्ठ है। उसे पता है कि तेजी से रन बनाने हैं और अगर दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे हैं तो स्ट्राइक रेट का कोई मतलब नहीं रहता। वह इंग्लैंड में अच्छा खेली और ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रृंखला में भी उसकी बल्लेबाजी सबसे अच्छी रही।' 
उन्होंने कहा, ‘ तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। मिताली ओर झूलन ने  अच्छा प्रदर्शन करके दिखा दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।' मिताली ने श्रृंखला के पहले मैच में लगातार पांचवां अर्धशतक लगाया था पर भारतीय टीम यह मैच हार गयी थी। शांता ने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा था उन्होंने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम से अंतिम समय तक संघर्ष किया। दूसरे मैच में भारतीय टीम एक रोमांचक मुकाबले में जीत के करीब पहुंचकर भी हार गयी पर तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 
शांता के अनुसार भारतीय टीम को अपना क्षेत्ररक्षण ठीक करना होगा। इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। उन्होंने टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर भी सवाल उठाए क्योंकि अंगूठे की चोट के कारण वह श्रृंखला से बाहर हो गईं है। उन्होंने कहा, ‘वह हंड्रेड टूर्नामेंट से ही चोटिल होकर आई थी, इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी चोटिल हो गई थी, अगर वह इसी प्रकार बार बार चोटिल होती है तो फिर उसे विदेशी लीग में खेलने से बचना चाहिए और भारत की ओर से खेलने को प्राथमिकता देनी चाहिए।' 
शांता ने कहा, ‘बीसीसीआई आस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण दौरों से पहले खिलाड़ियों को लीग में खेलने से रोक सकता है।' पूर्व भारतीय कप्तान शांता को सलामी बल्लेबाजों शैफाली और स्मृति मंधाना से प्रदर्शन में अधिक निरंतरता की उम्मीद है। 
 

Related Posts