दुबई । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद युवा लोकेश राहुल को कप्तानी दी जानी चाहिये। इससे पहले विराट ने कहा था कि वह इस सत्र के बाद कप्तानी नहीं करेंगे तभी से नये कप्तान के लिए कई क्रिकेटरों ने अपनी राय दी है। इसी कड़ी में अब स्टेन का यह बयान आया है। स्टेन ने कहा कि अगले साल मेगा नीलामी में आरसीबी को अपने पुराने खिलाड़ी राहुल को वापस लाना चाहिए। राहुल अभी पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। स्टेन ने कहा कि अगर आरसीबी कप्तान के रूप में एक लंबे समय के दावेदार को देखने जा रही है तो उन्हें अपनी सीमाओं के भीतर देखना चाहिए। मेरी नजर में केवल राहुल है। मुझे बस इस बात का अहसास है कि वह अगले साल की नीलामी में बेंगलुरू लौटने वाले हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि एबी डिविलियर्स के साथ जाने का सही समय है। मुझे लगता है कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं पर बढ़ती उम्र के कारण वह अपने करियर के अंत में है। मुझे लगता है कि वह एक महान खिलाड़ी है पर अगर आरसीबी कप्तान के रूप में एक लंबे समय के दावेदार को देखने जा रही है तो उन्हें राहुल पर ध्यान देना चाहिये।
स्पोर्ट्स
विराट के बाद राहुल को बनाये आरसीबी का कप्तान : स्टेन