YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

झूलन जैसी गेंदबाजी करना चाहती है निकोला

झूलन जैसी गेंदबाजी करना चाहती है निकोला

गोल्ड कोस्ट । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर निकोला कैरी ने कहा है कि वह भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तरह यॉर्कर गेंदबाजी करना चाहती है। कैरी ने कहा कि वह झूलन की गेंदबाज से काफी प्रभावित है। जिस प्रकार से वह डेथ ओवर में गेंदबाजी करती हैं उसी की तरह मैं भी योर्कर करना चाहती हूं। निकोला के अनुसार यह भारतीय गेंदबाज लंबे समय से गेंदबाजी कर रही है इसके बाद भी वह बढ़ती उम्र के बाद भी प्रभावशाली बनी हुई है। उसी को देखते हुए मैंने भी यही लक्ष्य रखा है। अपने करियर के 15वें साल में खेल रही झूलन ने 11 महिला टेस्ट, 192 एकदिवसीय और 68 टी20 मैचों में अब तक 41, 240 और 56 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक 20 एकदिवसीय और 18 टी20 खेलने वाली कैरी ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को शानदार बताया है। इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम की कप्तानमिताली राज सहित सभी बल्लेबाज अच्छे हैं। मिताली ने दो दशक के दौरान काफी रन बनाए हैं। इसी कारण हमारी टीम ने इस माह के अंत में शुरु हो रहे दिन-रात्रि टेस्ट को देखते हुए उनके बल्लेबाजों के अनुसार रणनीति बनायी है। 
 

Related Posts