मुम्बई । यूएई ओर ओमान में अगले माह होने वाले टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को भारतीय टीम के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में स्थान मिलना तय है। जडेजा ने आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा स्पिनर होने के साथ ही एक आक्रमण बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा उनका क्षेत्ररक्षण भी लाजवाब है। 2019 विश्व कप से लेकर अब तक कई बार जडेजा ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच विजेता की भूमिका निभाई है। पिछले दिनों इंग्लैंड में हुई सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सहित विश्व कप के सभी मैचों में उनका खेलना तय है।
केकेआर के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में जडेजा ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में कमाल किया। जडेजा ने 19वें ओवर में ही मैच का रुख पलट दिया। चेन्नई को अंतिम दो ओवरों में 26 रन की जरुरत थी, तब कोलकाता के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। जडेजा ने इस ओवर में 21 रन लूट लिए और चेन्नई को हारा हुआ मैच जीतने में मदद की।
जडेजा के अलावा विश्व कप में राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और आर अश्विन जैसे स्पिनर हैं, लेकिन बल्लेबाजी के कारण जडेजा ही अंतिम ग्यारह में पहली पसंद होंगे। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा, 'यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम जडेजा को पहले स्पिनर के रूप में शामिल करती है या फिर तीसरे स्पिनर के रूप में। अभी तक के जो भी हालात उसे देखते हुए जडेजा ही पहली पसंद होंगे।
स्पोर्ट्स
टी20 विश्व कप के हर मैच में जडेजा का खेलना तय