मास्को । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा कि हैं कि एस-500 मिसाइल सिस्टम के सभी टेस्ट पूरे हो चुके हैं,इसके दुनिया के सबसे एडवांस सिस्टम को जल्द ही रूसी सेना में तैनात किया जाएगा। लेकिन अब बेहद ही खतरनाक अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम को लेकर रूस की तरफ से ऐसा दावा किया गया है,जिससे चीन और पाकिस्तान में खलबली मच सकती है। रूस की ओर से कहा गया है कि भारत बेहद शक्तिशाली मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने वाला पहला देश बन सकता है। भारत के पास अगर यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम आता है,तब दुश्मन के किसी भी हवाई हमले को पल भर में भारत में घुसने से पहले ही तबाह किया जा सकता है।
एस-500 कितना शक्तिशाली है इसका अंदाजा इससे लग सकता हैं, कि इसमें लगी मिसाइलें अंतरिक्ष में मौजूद किसी भी लक्ष्य को पलक झपकते ही नष्ट करने में सक्षम है। रूसी उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने बताया कि वह भारत को एस-500 प्रणाली के लिए पहला संभावित खरीदार मानते हैं। बोरिसोव ने कहा कि संभावित रूप से, हाँ (भारत एस-500 खरीद रहा है)। इसके साथ ही उन्होंने भारत को रूसी हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार बताकर कहा कि कितनी दफा जो हम भारत को बेचते हैं,वहां अन्य देशों को नहीं देते।
बता दें कि भारत की रूस के साथ पहले ही एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम सिस्टम को खरीदने की डील हो चुकी है।रूसी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा है कि एस-400 मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी इस साल नवंबर से करना शुरू होगी। रूस से इस हथियार की खरीद को लेकर अमेरिका पहले से ही भारत पर काट्सा कानून के जरिए प्रतिबंध लगाने की धमकी देता रहा है। चीन के साथ लद्दाख में जारी तनाव के दौरान भारत ने रूस से इस डील को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा था। इस मिसाइल सिस्टम की डिलिवरी से भारतीय वायु सेना की सर्विलांस और हमलावर ताकत में भी जोरदार इजाफा होने की उम्मीद है।
वर्ल्ड
रुस का दावा, एस-400 के बाद एस-500 खरीद सकता हैं भारत, चीन और पाकिस्तान बैंचेन