YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

दुनिया का 'बेस्ट' एक्टर है नवाजुद्दीन -  कंगना रनौत  -कंगना ने अभिनेता की तारीफ में कही ये बात

दुनिया का 'बेस्ट' एक्टर है नवाजुद्दीन -  कंगना रनौत  -कंगना ने अभिनेता की तारीफ में कही ये बात

मुंबई । हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफों के बुल बांधे हैं।  कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ‘दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक’ बताया है। यह तारीफ कंगना ने नवाजुददीन के अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए नामांकित होने के बाद की है। नवाजुद्दीन सिद्धीकी को सीरियस मेन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया है। 
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक फोटो शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने नवाज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर बधाई दी है। कंगना फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं- ‘बधाई हो सर। आप निःसंदेह इस दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।’ दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी एम्मी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर खुशी जाहिर की है और एक पोस्ट भी शेयर किया है। नवाज अपने पोस्ट में लिखते हैं- ‘वाह… सीरियस मैन ने मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए मुझे नामांकित किया है। बधाई हो ‘सीरियस मैन’ की टीम।’
अपने एक बयान में एक्टर ने कहा- ”सुधीर के साथ काम करने और सीरीज में अयान मनी का किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है और इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए और फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉ्र्ड के लिए मिला नामांकन कड़ी मेहनत का प्रमाण है। मैं सार्थक कहानियों को चित्रित करने के लिए सम्मानित महसूस रहा हूं जिन्हें विश्व स्तर पर पहचाना जा रहा है – जो अब एक वास्तविकता है, नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफार्मों के लिए धन्यवाद।” बता दें ‎कि  कंगना कम ही मौकों पर किसी की तारीफ करती नजर आती हैं। ऐसे में लोगों को कंगना द्वारा  नवाजुददीन की तारीफ करना हजम नहीं हो रहा है।

Related Posts