YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सिद्धू के इस्तीफे पर सुनील जाखड़ का तंज

सिद्धू के इस्तीफे पर सुनील जाखड़ का तंज

नई दिल्ली ।  नवजोत सिंह सिद्धू के नाटकीय तरीके से पंजाब पीसीसी चीफ पद से इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में राजनैतिक भूचाल आ गया है। उनके फैसले से पार्टी हाईकमान तो चौंका ही है, राजनैतिक समझ रखने वाले इसे सिद्धू का बड़ा दांव बता रहे हैं। मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह तो सिद्धू को अस्थिर आदमी की संज्ञा दे ही चुके हैं। अब पंजाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने भी सिद्धू के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुनील जाखड़ ने ट्वीट करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। लिखा है कि "यह क्रिकेट नहीं है। इस पूरे 'एपिसोड' में जिस बात से समझौता किया गया, वह है कांग्रेस नेतृत्व का पीसीसी अध्यक्ष (निवर्तमान?) पर विश्वास करना। पद की गरिमा को ताक पर रखकर उसका इस तरह से उल्लंघन करना बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता सुनील जाखड़ ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान भविष्यवाणी की थी कि जिस तरह से पार्टी में चीजें चल रही है, उसे नहीं लगता कि नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा चुनाव 2022 तक पार्टी का साथ देंगे। 
 

Related Posts