YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सीएम योगी आदित्यनाथ कल डीएवी मैदान से फूंकेंगे चुनावी बिगुल

सीएम योगी आदित्यनाथ कल डीएवी मैदान से फूंकेंगे चुनावी बिगुल

नई दिल्ली ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 सितंबर को फूलबाग स्थित डीएवी मैदान से यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का शंखनाद करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा चुनाव का शंखनाद कानपुर से ही कर चुके हैं। विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जनसभा में तब्दील करने की तैयारी की है। जनसभा में 40 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब सीएम की जनसभा चुनाव तैयारियों की ओर से पूरी तरह से संकेत कर रही है। मिशन-2022 के लिए जोश भरने को सीएम ने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के हाथ से निकलीं आर्यनगर, कैंट और सीसामऊ विधानसभा सीटों को चुना है। सीएम की जनसभा के लिए बसों से भीड़ आएगी। महाराजपुर, घाटमपुर, बिल्हौर और बिठूर विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही कानपुर देहात समेत कई जिलों से भी कार्यकर्ता आएंगे। सीएम की डीएवी मैदान में जनसभा के लिए वाटरप्रूफ पंडाल और स्टेज बनाने की कवायद शुरू हो गई है। क्राइस्ट चर्च मैदान, फूलबाग भूमिगत पार्किंग और पनचक्की चौराहे पर वाहनों की पार्किंग होगी। पुलिस लाइन के हेलीपैड पर सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा। वह करीब ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे। सीएम के शहर आगमन को लेकर मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जिलाधिकारी विशाख जी, सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार और एडीएम सिटी अतुल कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया। डीएवी ग्राउंड पहुंचकर हर स्थिति को समझा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे को देखा। सीएम के कानपुर आगमन का अभी मिनट टू मिनट प्रोग्राम नहीं आया है। फिर भी सभी को 12 बजे से पहुंचने का निमंत्रण दिया गया है। सीएम जनसभा के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि मिनट टू मिनट प्रोग्राम बुधवार तक आने की उम्मीद है। सीएम को हेलीकॉप्टर से ही आना-जाना है। मुख्यमंत्री डीएवी मैदान में बनाए जा रहे मंच पर 12 योजनाओं के 60 लाभार्थियों से रूबरू होंगे। स्ट्रीट वेंडर पीएमवाईजी, शहरी आवास, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान, कन्या विवाह, किसान सम्मान निधि के पांच-पांच लाभार्थियों को मंच पर बुलाया गया है। पांच बच्चों का अन्नप्राशन भी सीएम के हाथों से होगा।
 

Related Posts