नई दिल्ली । दिल्ली में रामलीला मंचन को मंजूरी मिलेगी या नहीं। साथ ही नौवीं से 12वीं के बाद अब दूसरे चरण में छठी से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे या नहीं इस मुद्दे पर फैसला होगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को इसे लेकर बैठक बुलाई है। दरअसल डीडीएमए का पिछला आदेश 30 सितंबर तक के लिए है। आगे किसे राहत मिलेगी, यह इस बैठक में तय किया जाएगा। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक अभी स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं किया गया है। डीडीएमए की बैठक में विशेषज्ञों से चर्चा के बाद ही स्कूल खोलने पर फैसला किया जाएगा। आजादी के 75वें वर्ष में दिल्ली सरकार ने बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए मंगलवार को देशभक्ति पाठ्यक्रम लॉन्च किया। यह छठी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान मंगलवार कहा, यह पाठयक्रम देश की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। सीएम ने कहा कि देशभक्ति का मतलब सिर्फ सीमा पर जाकर लड़ना नहीं है, देश के अंदर अगर कोई डॉक्टर बिना फीस लिए किसी जरूरतमंद का इलाज कर दे तो यह भी देशभक्ति ही है। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पाठ्यक्रम बनाने में दो वर्ष लगे। यह कक्षा के हिसाब से दो हिस्सों में बना है। इसमें रोजाना कक्षा में पांच मिनट की गतिविधि होगी जिसमें बच्चा देश बारे में सोचेगा। देशभक्तों को याद करेगा।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में छठी से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे या नहीं फैसला