अबुधाबी । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन की जगह सौरभ तिवारी को शामिल करने का ये मतलब नहीं है कि ईशान अच्छे खिलाड़ी नहीं है ओर उनकी संभावनाएं खत्म हो गयी हैं। रोहित ने पंजाब पर जीत के बाद कहा, ‘ईशान को बाहर रखना एक कठिन फैसला था पर हमें ऐसा लगा कि टीम को बदलाव की जरूरत है। वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। सौरभ ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और पंजाब के खिलाफ भी उसने बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की.’ रोहित ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लय में लौटने पर भी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक ने पिच पर अच्छा समय बिताया, यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैं।’
गौरतलब है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अभी लय में नहीं हैं। अब तक यूएई में खेले तीनों मैच में वह रन नहीं बना पाये हैं। उन्होंने 3 पारियों में कुल 34 रन बनाए हैं। आईपीएल सत्र के 8 मैच में उन्होंने 13 की औसत से 107 रन ही बनाये हैं। 28 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा जबकि स्ट्राइक रेट 87 का ही है। वहीं पिछले साल उन्होंने यूएई में जमकर रन बनाये थे। तब उन्होंने 14 मैच में 57 की औसत से 516 रन बनाए थे।
स्पोर्ट्स
ईशान के लिए टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए : रोहित