YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

बेरोजगारी और बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने पर बिफरी कांग्रेस -आरोप, प्रदेश में 14 लाख बेरोजगार हैं जो नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं 

बेरोजगारी और बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने पर बिफरी कांग्रेस -आरोप, प्रदेश में 14 लाख बेरोजगार हैं जो नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी देने को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है। इसको लेकर कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक विक्रमादित्य सिंह, शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत छाजटा और शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से सरकारी नौकरी में बाहरी राज्यों के युवाओं को तरजीह दी जा रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश में 14 लाख बेरोजगार हैं जो नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं वहीं, बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां बांटी जा रही हैं। जो प्रदेश के युवाओं के साथ सरासर अन्याय है।
  उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में 16 जेई बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के रखे गए हैं। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के प्रति कितनी गम्भीर है। इससे पूर्व भी सचिवालय के भीतर बाहरी राज्यों के लोगों की भर्तियां की गई हैं, जिससे प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है। उन्होंने कहा कि आज तो जिला स्तर पर बेरोजगारी और बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने पर प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन यदि प्रदेश सरकार इन भर्तियों पर कोई संज्ञान नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
 

Related Posts