कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमें कंगना ने पूर्व एक्ट्रेस और तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता की भूमिका निभाई है। फिल्म रिलीज होने के बाद जहां एक तरफ कंगना, अभिनय को सराहना मिलने पर खुश हैं वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस फिल्म पर बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर भड़की हुई हैं। अब हाल ही में कंगना ने फिल्म की तारीफ ना करने वाले सेलेब्स को बॉलीवुड माफिया कहते हुए उन पर निशाना साधा है। कंगना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया से शेयर की गई स्टोरी में लिखा, 'बहुत कम ऐसा होता है जब किसी फिल्म को इतने जोश और सर्वसम्मति से पसंद किया जाए, और थलाइवी ऐसी ही एक फिल्म है। मुझे खुशी है कि लोगों को थलाइवी डॉ जे जयललिता को जानने का मौका मिला। इस फिल्म को बनाने के लिए अपनी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जो मेरी फिल्मोग्राफी में एक हीरे की तरह चमक रही है।'