YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

खाली समय में पैसा कमाने का मौका दे रहा अमेजान

खाली समय में पैसा कमाने का मौका दे रहा अमेजान

अगर रोजमर्रा के सभी कामों से निपटकर भी आपके पास खाली समय बच जाता है तो आपके लिए काम की खबर है। क्योंकि अब आप अमेजॉन इंडिया के लिए पार्ट-टाइम काम कर सकते हैं। पार्ट-टाइम काम में आप अमेजान के लिए सामान डिलीवर कर सकते हैं और 120 से 140 रुपये प्रति घंटा कमा सकते हैं। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ने गुरुवार को अमेजान फ्लेक्स सर्विस लांच की। इसके तहत, कॉलेज छात्र, फूड डिलीवर एग्जिक्युटिव्स, सर्विस सेक्टर स्टाफ या सिक्यॉरिटी गार्ड्स साइन अप कर कंपनी के लिए सामान डिलीवर कर सकते हैं। भारत दुनिया का 7वां देश हैं, जहां अमेजान ने इस तरह के प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसमें अमेजान के डिलीवरी नेटवर्क में भी सुधार होगा। हर घंटे दिए जाने वाले इस भुगतान में ईंधन की लागत जैसी ऑपरेटिंग कॉस्ट भी शामिल है।
दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में सबसे पहले अमेजान फ्लेक्स की शुरुआत की गई है। ऐमजॉन इस सेवा को देश के टॉप 7 शहरों में चलाएगी। अमेरिका में फ्लेक्स की शुरुआत 2015 में हुई थी। अभी यह सुविधा स्पेन, जापान, सिंगापुर, जर्मनी और ब्रिटेन में उपलब्ध है। ऐमजॉन ने करीब 1,000 पार्टनर्स के साथ इन शहरों में फ्लेक्स की पायलट सेवा शुरू की। इन डिलीवरी एग्जिक्युटिव्स को वहां प्रॉडक्ट्स ही दिए जाएंगे जिन्हे टू-वीलर पर ले जाया जा सके। अमेजॉन इन पार्टनर्स के लिए इन-ऐप विडियो ट्यूटोरियल भी जारी किए हैं। इन विडियो से काम को समझने के लिए मल्टीपल टेस्ट दिए जा सकते हैं। 

Related Posts