YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

वायआरएफ  ने ‎किया चार फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान  -ये चारों फिल्म सिनेमाघरों में होंगी रिलीज

वायआरएफ  ने ‎किया चार फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान  -ये चारों फिल्म सिनेमाघरों में होंगी रिलीज

मुंबई ।आखिरकार यशराज फिल्म्स ( वायआरएफ) ने अपनी चार फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये चारों फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। वायआरएफ ने यह ऐलान करोड़ो को ओटीटी का ऑफर ठुकराने के बाद ‎किया है। जिन चार फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया है, उनमें बंटी और बबली 2 , पृथ्वीराज , जयेशभाई जोरदार और शमशेरा शामिल है। आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस की कई फिल्में हैं, जो रिलीज के लिए तैयार हैं, लेकिन कोरोना के चक्कर में बंद सिनेमाघरों के कारण उन्होंने अभी तक फिल्मों को रिलीज नहीं की। ‘बंटी और बबली 2 ‘शमशेरा , ‘पृथ्वीराज’, ‘जयेशभाई जोरदार को निर्माता ने रिलीज के लिए 18 महीने से ज्यादा समय से रोक रखा है। अब सिनेमाघरों के फिर से खुलने के ऐलान के बाद यशराज फिल्म्स  ने इन चारों फिल्मों की रिलीज डेट बता दी है। 
‘बंटी और बबली 2 ’ 2005 की हिट कॉमेडी फिल्म ‘बंटी और बबली’ की अगली कड़ी है, जिसमें रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन थे। इस सीक्वल में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 नवंबर 2021 को रिलीज होने वाली है। बता दें ‎कि वायआरएफ की फिल्मों का लंबे समय से फैंस रिलीज का इंतजार कर रहे थे।
 

Related Posts