ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाया। इससे सलमान भावुक हो गए और उन्होंने जो कहा वह वाकई काबिले जिक्र हो गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी भारत की शानदार सफलता के साथ ही सलमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो दर्शकों को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर सलमान ने खुद ही इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में सभी वर्ग के दर्शक फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसमें बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। खास बात यह है कि जहां बड़ों को फिल्म का प्रत्येक हिस्सा पसंद आया है, वहीं बच्चों ने कहा है कि यह फिल्म तो उन्हें रुला रही है। ऐसी ही एक बच्ची ने कहा कि फिल्म भारत देखकर उसे रोना आ गया। इसमें दो राय नहीं कि फिल्म बहुत अच्छी है। हर श्रेणी के दर्शकों से पॉजीटिव रिव्यू पाकर सलमान भी भावुक हो गए और उन्होंने वीडियो के जरिए बच्चों के साथ ही बड़े और हर वर्ग के दर्शकों का धन्यवाद किया है। भावुक सलमान कहते दिखे हैं कि 'थैंक्यू, इस तरह का रिएक्शन बहतु कम मिलता है और बहुत कम फिल्मों को मिल पाता है। भारत को मिला है। सही मायने में आप लोगों ने ऐसा रिएक्शन मेरी पिछली फिल्मों को भी दिया, इसलिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।' दर्शकों का आभार जताते हुए सलमान आगे कहते हैं कि 'यह तो मैं कह ही सकता हूं कि जो फिल्में मुझे अच्छी लगती हैं वो आप सभी को भी अच्छी लग रही हैं। यह रिश्ता हमेशा कायम रहना चाहिए कि मुझे अच्छा लगे, जो मैं करूं, वो फिल्म आपको अच्छी लगना चाहिए। थैंक्यू वेरी-मच।' इस तरह पहली बार सलमान को इस तरह भावुक होकर अपने फैंस और दर्शकों को धन्यवाद देते हुए देखा गया है।
एंटरटेनमेंट
भारत हुई हिट तो सलमान हुए भावुक