YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

केरल सीएसबी बैंककर्मी जाएंगे तीन की हड़ताल पर, कई सेवाएं होगी प्रभावित

केरल सीएसबी बैंककर्मी जाएंगे तीन की हड़ताल पर, कई सेवाएं होगी प्रभावित

नई दिल्ली । केरल स्थित कैथोलिक सीरियन बैंक (सीएसबी) कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर तीन दिन की हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। कर्मचारियों के यूनियन ने बताया कि वे श्रम-विरोधी नीतियों और वेज रीविजन की मांग को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। सीबीएस ने इस संबंध में शेयर बाजार को भी सूचित कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसबी बैंक ने अपनी कर्मचारियों के यूनियनों से कहा था कि वह इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और कर्मचारी यूनियनों के बीच हुए समझौते के मुताबिक वेज रीविजन को लागू करेगी। हालांकि उसने आईबीए को अपनी ओर से यूनियनों के साथ बातचीत करने के लिए अपनी सहमति नहीं दी। यूनियनों ने तीन दिन के हड़ताल का ऐलान किया है, जो बुधवार 29 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। इस हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर जरूर पड़ेगा, लेकिन बैंक का कामकाज पूरी तरह ठप नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएसबी बैंक के सिर्फ एक तिहाई कर्मचारी ही इन यूनियनों से जुड़े हैं।
हालांकि यूनियन की कोशिश अपने साथ सभी कर्मचारियों को लाने की है। सीएसबी बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक का डिजिटल चैनल के जरिए कामकाज जारी रहेगा। हालांकि बैंक की शाखाएं और कुछ कार्यालय बंद रह सकते हैं। यूनिएन के एक सीनियर पदाधिकारी ने बताया कि अगर सीएसबी बैंक का मैनजेमेंट बैंक में वेतन समझौते को लागू नहीं करता है, तो सभी यूनियनों को मिलकर इस मुद्दे को इंडस्ट्री के आधार पर उठाना होगा। सीएसबी बैंक की 400 से अधिक शाखाएं और 15 लाख से अधिक ग्राहक हैं।
 

Related Posts