YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ब्रिटेन में पेट्रोल और गैस की किल्लत, लंबी लाइन में लगाकर लोग बोतलों में तेल भरवा रहे 

 ब्रिटेन में पेट्रोल और गैस की किल्लत, लंबी लाइन में लगाकर लोग बोतलों में तेल भरवा रहे 

लंदन । ब्रेग्जिट की वजह से ब्रिटेन में ड्राइवर्स की कमी आ गई है।इसका खामियाजा इन दिनों ब्रिटेन की जनता को उठाना पड़ रहा है।पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन के बाहर गाड़ियों की लंबी कतारें हैं। बड़े शहरों में लोग रोज सुबह से ही ईंधन की तलाश में निकल रहे हैं।कई वीडियो सामने आ रहे हैं,जिसमें लोग बोतलों में तेल भरवा रहे हैं या गैस स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारियों या ड्राइवर्स आपस में झगड़ा कर रहे हैं। ईंधन आपूर्ति संकट को कम करने में मदद के लिए ब्रिटिश सैनिकों को कुछ दिनों के भीतर तैनात किए जाने की उम्मीद है।सरकार ने ब्रेग्जिट के बाद खाली हुए रिक्त पदों पर विदेशी श्रमिकों को जगह देने की अनुमति दे दी है। बता दें कि सप्ताह भर से चल रहे पेट्रोल संकट ने दहशत पैदा कर दी है और फोरकोर्ट में हिंसा तक देखी गई। एक साल के भी ऊपर लॉकडाउन में रहे ब्रिटेन में ईंधन की भारी कमी से हाहाकार मचा है। देश के ज्यादातर पेट्रोल पंप खाली पड़े हैं, जहां पेट्रोल है, वहां भी लंबी कतारें हैं। जनता अपने काम पर नहीं जा पा रही है। 
जानकारों के अनुसार समस्या के पीछे ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने, कोरोना महामारी और देश छोड़ने वाले हजारों विदेशी ड्राइवरों का बाहर जाना बताया जा रहा है। बिजनेस सेक्रेटरी क्वासी क्वार्टेंग ने बताया कि सैनिक अगले कुछ दिनों में फोरकोर्ट में ईंधन की आपूर्ति कर सकते हैं, जिससे लंबी कतारें लगना बंद हो सकती है। फिलिंग स्टेशन सही से काम करने लगेगा। बता दें कि ब्रेग्जिट के बाद बड़ी संख्या में विदेशी ड्राइवरों ने ब्रिटेन छोड़ दिया है। इसके बाद से ही वहां ड्राइवरों की कमी देखी जाने लगी थी। लेकिन सरकार का कहना है कि ऐसा पेनिक के कारण हो रहा है। कहा गया कि चालकों की कमी के कारण लोग डरकर ज्यादा पेट्रोल इकट्ठा कर रहे हैं। 
 

Related Posts