गोल्ड कोस्ट । भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने गुलाबी गेंद से शतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की जमकर तारीफ की है। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात्रि के टेस्ट में शानदार शतक लगाया है। 25 साल की मंधाना ने एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन 52वें ओवर में एलिस पैरी की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं। जाफर ने मंधाना की तारीफ करते हुए उसे 'ऑफ साइड की देवी' भी बताया है। वहीं बीसीसीआई से लेकर आईसीसी ने भी मंधाना की तस्वीर साझा कर उनकी जमकर सराहना की है। मंधाना ने पहले दिन 51 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक लगा दिया था। इस प्रकार वह गुलाबी गेंद से टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर बनीं हैं।
स्पोर्ट्स
वसीम जाफर ने मंधाना को ऑफ साइड की देवी बताया