दुबई । सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के खिलाफ मिली हार के बाद कहा है कि उनकी टीम ने करीब 15 रन कम बनाये। इस हार के साथ ही सनराइजर्स का आईपीएल सफर समाप्त हो गया है। वहीं सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। इस जीत से चेन्नई के 11 मैचों से 18 अंक हो गए हैं और उसने शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई है।
हार के बाद सनराइजर्स के कप्तान विलियमसन ने कहा यदि उनके बल्लेबाजों 15 रन भी और बना लेते तो मैच का परिणाम कुछ और होता। विलियमसन ने कहा कि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए थे हालांकि इसके बाद भी हमने सीएसके से अंत तक मुकाबला किया। पावरप्ले के अंत में हमारा स्कोर 40 रन के करीब पहुंच गया था। निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की सहायता से हम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे।' सनराइजर्स हैदराबाद की 11 मैचों में यह 9वीं हार है। उसके 4 अंक है और वह 8 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे है। विलियमसन ने कहा, 'हमें देखना होगा कि मैच कैसे जीतने है। चेन्नई ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन आखिर में हम 10-15 रन पीछे रह गए। फिर से हमारे नाम पर जीत दर्ज नहीं हो पाई।'
स्पोर्ट्स
हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए : विलियमसन