लखनऊ । पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की है। यूपीसीए ने ट्वीट किया, ‘‘वह अनुभवी कोच हैं और हम उनके रहते हुए टीम के लिए बनायी योजनाओं को साकार करने के साथ ही एक अच्छे सफर की भी उम्मीद कर रहे हैं। दहिया इससे पहले दिल्ली के कोच रहने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच रहे हैं। दहिया ने अपने करियर के दौरान भारत की ओर से दो टेस्ट और 19 एकदिवसीय मैच खेले थे।
स्पोर्ट्स
उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने विजय दहिया