YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सेमसंग पर 350 करोड़ का जुर्माना

सेमसंग पर 350 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली । नीदरलैंड में बाजार स्पर्धा के नियमों के उलंघन के मामले में सेमसंग इलक्ट्रा‎‎निक्स पर करीब 46 मिलियन डॉलर (लगभग 350 करोड़ रुपए) का भारी जुर्माना लगा है। हाल ही में सैमसंग नीदरलैंड में ऑनलाइन रिटेलर्स के साथ प्राइस फिक्सिंग के मामले में घिर गई है, जिसे नीदरलैंड अथॉरिटी फॉर कंज्यूमर एंड मार्केट ने बहुत गंभीरता से लिया है। सैमसंग की इस हरकत को वहां के बाजार स्पर्धा नियमों का उलंघन माना गया है, जिसके चलते अथॉरिटी ने 46 मिलियन डॉलर मतलब करीब 350 करोड़ रुपए के भारी भरकम ज़ुर्माने का ऐलान किया है। नीदरलैंड में ऑनलाइन रिटेलर्स अभी भी साल 2013- 2018 वाली तय कीमत पर टीवी बेच रहे हैं। सेमसंग की तरफ से लगातार उन पर कीमत को बढ़ाने का दवाब बनाया जा रहा था, किसी भी ब्रांड द्वारा रिटेल प्राइस तय करना वहां के नियमों के खिलाफ है। जिसके बाद नीदरलैंड की अथॉरिटी फॉर कंज्यूमर एंड मार्केट (एसीएम) ने ब्रांड पर जुर्माने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि नीदरलैंड में रिटेलर्स अपने हिसाब से टेलिविजन की कीमत तय करने के लिए स्वतंत्र हैं। कोई भी टेलिविजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रिटेलर्स पर कीमत तय करने का दबाव नहीं डाल सकती है। बताया जा रहा है कि जांच में सेमसंग की तरफ से रिटेलर्स को किए गए ई-मेल और वाटसएप सबूत के तौर पर मिले हैं। जबकि इस पूरे मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए सेमसंग ने कहा है कि उनकी तरफ से नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और कंपनी एसीएम के फैसले के खिलाफ अपील करेगी।
 

Related Posts