
नाडियाडवाला ग्रैंडसन मूवीज की ओर से सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी गई कि आखिर कौन 'किक 2' को डायरेक्ट करेगा। ट्वीट के अनुसार, 'फिल्म किक 2 के साथ किसी अन्य के बतौर डायरेक्टर जुड़ने की रिपोर्ट्स का खंडन करते हैं। किक की अगली फ्रैंचाइज, किक 2 के राइट्स नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के पास हैं और इस मूवी को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट करेंगे।' बता दें कि, फिल्म 'किक 2' में एक बार फिर सलमान खान ही लीड रोल निभाते दिखेंगे। उनके साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस को भी दोबारा कास्ट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'किक 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। 'दबंग 3' की बात की जाए तो यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। मालूम हो कि फिल्म 'किक 2' के बनने की बात सामने आई तो उसके बाद इससे जुड़ी भी कई रिपोर्ट्स आने लगीं कि इस फिल्म को इस बार कौन डायरेक्टर करने वाला है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि रोहित शेट्टी सलमान खान स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर हो सकते हैं, लेकिन इस बात को ऑफिशल तौर पर गलत बता दिया गया है।