वॉशिंगटन । अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने पुष्टि की है कि अल-कायदा के सीनियर कमांडर सलीम अबू-अहमद को सीरिया में एक ड्रोन हमले में मार दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है। कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान में एक एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका को बड़े पैमाने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई जिसमें सात बच्चे भी शामिल थे। अबू-अहमद पर सीरिया के इदलिब प्रांत में 20 सितंबर को हमला किया गया था। लेकिन आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि इसके बाद हुई। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है कि अमेरिका ने इस हमले में किस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि हमले में किसी भी नागरिक के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करने और आतंकी समूह के सरगनाओं को निशाना बनाने के लिए अमेरिका के ऑपरेशन जारी रहेंगे। अबू-अहमद के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। खबरों के मुताबिक उसका नाम अमेरिका और ब्रिटेन की प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची में शामिल नहीं था। पेंटागन ने कहा कि एक एयर फोर्स जनरल ऑफिसर 29 अगस्त को अफगानिस्तान में हुए हवाई हमलों की जांच करेंगे, जिसमें सात बच्चों समेत एक सहयोगी की मौत हो गई थी। बीते दिनों अफगानिस्तान के ऊपर अमेरिकी ड्रोन के उड़ने से तालिबान भड़क गया। तालिबान ने अमेरिका से अफगान हवाई क्षेत्र में ड्रोन संचालन बंद करने के लिए कहा है। तालिबान ने लिखित बयान जारी करते हुए अमेरिका को धमकी भी दी। बयान में कहा गया है कि अमेरिका नियमों का पालन करे नहीं तो उसे बुरी नतीजे भुगतने पड़ेंगे। मंगलवार को स्पुतनिक ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। तालिबान प्रवक्ता ने इस्लामिक अमीरात की ओर जारी बयान को ट्विटर पर भी शेयर किया गया।
वर्ल्ड
अमेरिका ने सीरिया में छिपे सीनियर कमांडर को ड्रोन से उड़ाया - हमले में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा