हमने पुराणों में पढ़ा है कि सतयुग में, त्रेतायुग में बड़े ही आज्ञाकारी पुत्र हुए हैं। "मर्यादा पुरुषोत्तम राम" की आज्ञा कारिता पर तो "रामचरित मानस" और "रामायण" जैसे ग्रन्थ लिखे गए हैं जो अपने पिता की आज्ञा मानकर चौदह वर्ष के वनवास पर चले गए थे। "परशुराम" ने अपने पिता की आज्ञा से अपनी माता का सर काट दिया था, विघ्नहर्ता "गणेश" ने माता की आज्ञा को मानकर अपने पिता भोलेनाथ से ही युद्ध शुरू कर दिया था "भीष्म" ने अपने पिता का विवाह सत्यवती से करवाने के लिए आजीवन विवाह न करने कि प्रतिज्ञा ले ली थी, "श्रवण कुमार" की कहानी तो घर घर में सुनाई जाती है, लेकिन इस कलियुग में भी ऐसे आज्ञाकारी बेटे पैदा हो सकते है अपन तो नहीं मानते थे लेकिन जबसे बॉलीवुड के बादशाह "शाहरुख़ खान" के बेटे "आर्यन" की कहानी सामने आई है, लगा कि नहीं आज भी आज्ञाकारी बच्चों का जन्म इस दुनिया में हो रहा है। अब देखो न जब ये भाईसाहब पैदा हुए थे तब "सिम्मी गरेवाल" ने अपने एक कार्यक्रम में बादशाह खान से पूछा कि आप अपने बेटे का लालन पोषण कैसे करोगे तो खान साहेब ने कहा "मैं चाहता हूँ मेरा बेटा आर्यन वो सारे गलत काम करे जो मैं अपनी जवानी में नहीं कर पाया। वो लड़कियों के पीछे जा सकता है, ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है, बेहतर होगा कि वो ये सब काम जल्दी शुरू कर दे में ये भी चाहूंगा कि मेरे साथ काम करने वाले जिनकी बेटियां है उसकी शिकायत करें "और जैसे ही आर्यन बड़ा हुआ उसने अपने पापा का वो इंटरव्यू देखा और ये बात गांठ में बाँध ली कि मैं अपने पापा की एक एक बात मानूंगा जो भी उन्होंने कहा है , मैं वो सब करके दिखाऊंगा ताकि लोग बाग़ कह सकें कि कलियुग में भी ऐसा आज्ञाकारी बेटा पैदा हो सकता है। उसने अपने पिता का इंटरव्यू बार बार देखा उसके एक एक शब्द को आत्मसात कर लिया और जैसे ही मौका मिला उसने एक एक करके अपने पापा की तमाम आज्ञाओं का पालन शुरू कर दिया। कई लड़कियों के साथ उसके वीडिओ वायरल होने लगे, उसे पिता के एक एक शब्द याद थे कि मैं चाहता हूँ कि वो ये सब जल्दी शुरु कर दे और आर्यन ने यही किया अभी मूंछ भी नहीं ठीक ढंग से उगी नहीं थी की भाईसाहब ने "रेवपार्टी" में जाना शुरू कर दिया, ड्रग्स लेना शुरू कर दिया, पिता की एक एक आज्ञा उसके कानो में हमेशा गूंजती रहती थी लेकिन बुरा हो "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो" का पापा की आज्ञा के पालन के लिए मुम्बई से गोवा जाने वाले एक क्रूज में रेव पार्टी में शामिल होने के लिए उसने टिकिट बुक करवाई और जैस ही "पापा की जय" कहते कहते एक ड्रग का एक "सुट्टा" लगाया नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरों ने जो यात्री बन कर उस क्रूज में आये थे ने बालक को धर लिया। वो अफसरों के सामने चिल्लाता रहा कि उसने कोई अपराध नहीं किया है वो तो अपने पापा की आज्ञा का पालन करने की कोशिश कर रहा था लेकिन अफसर सुनाने तैयार नहीं था धर लिया , तलाशी में अफसरों ने ड्रग्स भी ढूंढ निकाले और बेचारे आर्यन को गिरफ्ताकर लियाl अपनी तो आर्यन को सलाह है कि बिलकुल रंज मत करना क्योंकि तुमने जो कुछ भी किया है वो अपने पापा की आज्ञा का पालन करने के लिए किया है तुम्हारा और तुम्हारे पापा का नाम तो कलियुग के इतिहास में अमर हो गया है ।
कुछ दिन तो रुक जाओ रिश्वतखोरो
जब मालूम है कि अपने मामाजी यानि शिवराज सिंह इन दिनों अपने पूरे फॉर्म में है रोजाना अफसरों की वाट लगा रहे है मोदी जी के जन्म दिन पर उन्होंने भी संकल्प ले लिया है कि "न खाऊंगा न खाने दूँगा" उसके बाद भी सरकारी अफसर और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस जो निठल्ली बैठी रहती थी मामाजी के इस संकल्प के बाद अचानक ही एक्टिव हो गई और लगी रिश्वत खोरों को पकड़ने में, किसी के पास दस करोड़ की सम्पत्ति का पता चल रहा है, तो किसी के पास तीस करोड़ का, एम्स का डिप्टी डायरेक्टर एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा जा रहा है तो कंही जिला आपूर्ति अधिकारी के हाथ लाल हो रहे हैं ,कोई पटवारी तो कोई मानचित्रकार यानि इस समय ऐसी पकड़ा धकड़ी का दौर चल रा है उसके बाद भी लोग बाग़ मान नहीं रहे हैं रिश्वत खोरी का खून जो लग गया है उनके मुंह में, बिना रिश्वत के उनकी कलम का ढक्कन तक नही खुलता इधर पैसा रखो और दस्तखत ले जाओ। उधर पथरिया की विधायक "राम बाई" ने साफ़ कर दिया कि "आटे में नमक जैसी रिश्वत खाने की तुम लोगों को छूट है वैसी भी प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट आज चल रहो है इसलिए हजार पांच सौ की रिश्वत चल जाएगी लेकिन गरीबों के कपडे ही उतरवा लो ये नहीं चलेगा" रामबाई ने बात तो पते की कही है लेकिन उनकी बात सुन कौन रहा है वे आटे में नमक की बात कर रही है इधर बोरी भर नमक में चुटकी भर आटा डाला जा रहा है। अपना रिश्वत खोरों से एक आग्रह है कि कुछ दिन रुक जाओ, अभी मामला गरम गरम है, मामाजी भी ताव खाये बैठे हैं जैसे ही समय बीतेगा सब कुछ वैसा ही हो जाएगा ये कुछ दिन की बात हैl रिश्वत खोरों को कोई रोक पाया है क्या , बड़े बड़े आये और चले गए लेकिंन रिश्वत वंही की वंही खड़ी है चटान की तरह अडिग उसे कोई नहीं हिला पाया हैं और न कोई हिला पायेगा ।
सुपर हिट ऑफ़ द वीक
श्रीमान जी ने श्रीमती जी से कहा "जब महिलाओं का जन्म हुआ होगा तो सारा आकाश झूमा होगा, पूरे देवलोक में ख़ुशी की लहर आ गयी होगी, देवताओं ने मिठाई बांटी होगी, फूल बरसाए होंगे
"हैं सच्ची" श्रीमती ने खुश होकर पूछा
"हाँ और बोले होंगे हमारी जान छूटी अब धरती वाले भुगतेंगे" श्रीमान जी का जवाब था
(लेखक- चैतन्य भट्ट)