YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

नशे से है बॉलीवुड का पुराना नाता जांच में बार-बार आए दिग्गजों के नाम

नशे से है बॉलीवुड का पुराना नाता जांच में बार-बार आए दिग्गजों के नाम

नई दिल्ली । पिछले कई वर्षों से मादक पदार्थों की जांच में बार-बार बॉलीवुड हस्तियों का नाम आता रहा है। एक साल पहले सुशांत राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच में भी कई खुलासे हुए। इस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच के दौरान लगातार बॉलीवुड से जुड़े तार सामने आए। मादक पदार्थों के इस्तेमाल और लेन-देन मामले में कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं, जो हैरान करने वाले हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हस्तियों के नाम मादक पदार्थ वाले मामले में सामने आ चुके हैं। मादक पदार्थ की जांच के मामले में अब तक जितने नाम सामने आए हैं इन सभी के तार क्वॉन कंपनी की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा से जुड़ा रहा है। जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान की कर्मचारी हैं जो कई बड़े अभिनेताओं का काम देखती हैं। इनमें सुशांत भी शामिल थे। एनसीबी की जांच में मादक पदार्थ की लेने के लिए चैट में कई नए नाम भी सामने आए हैं। इस मामले में एनसीबी टीम जया साहा से पूछताछ की थी। इनकी चैट रिया चक्रवर्ती के साथ भी सामने आई थी। सुशांत राजपूत केस की सीबीआई जांच के दौरान अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के तार मादक पदार्थ तस्करों से जुड़ते मिले। केस की मुख्य आरोपी रही रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बहन रिया के लिए मादक पदार्थ खरीदा था। साथ ही एनसीबी ने बताया था कि पूछताछ के बाद रिया ने बॉलीवुड के करीब 25 लोगों के नाम का खुलासा किया था जिसमें कई बड़े सितारे भी शामिल थे। रिया ने इस बात का भी स्वीकारा था कि वो खुद मादक पदार्थ लेती थीं। रिया को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था। सुशांत मामले की जांच की दौरान मादक पदार्थ मामले में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह का नाम भी सामने आया था। एनसीबी ने रकुल को इस मामले में समन भेजा था और पूछताछ की थी। वहीं रिया चक्रवर्ती ने रकुल का नाम खुलकर लिया था और कहा था कि जो मादक पदार्थ उनके घर में बरामद हुई थी उसकी मालकिन रकुल प्रीत सिंह हैं।
 

Related Posts