दुबई । जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड अपने नाम किया है। उमरान ने अपने पदार्पण मैच में ही कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 150.06 किमी किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। यह इस सत्र की किसी भी भारतीय गेंदबाज की फेंकी हुई सबसे तेज गेंद थी। इससे पहले मोहम्मद सिराज ने 146.68 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।
इस मुकाबले में हालांकि उमरान की टीम हैदराबाद 6 विकेट से हार गयी। इस मैच में हैदराबाद टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना पाई जिसके बाद केकेआर ने जीत के इस लक्ष्य को दो गेंद पहले ही 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी के साथ ही केकेआर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। गौरतलब है कि टी नटराजन के कोरोना संक्रमित होन के बाद सनराइजर्स ने मलिक को टीम में शामिल किया था। उमरान ने 4 ओवर में कुल 27 रन ही दिए। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना पदार्पण इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए किया था।
स्पोर्ट्स
आईपीएल के अपने पदार्पण मैच में ही उमरान ने बनाया रिकार्ड