देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड विद्युत यूटिलिटी कंपनी टाटा पावर की सहायक कंपनी कोस्टल गुजरात पावर ने 1,110 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। कंपनी ने मौजूदा ऋण के पुनर्गठन, पूंजीगत व्यय और कार्यशील पूंजी में वृद्धि करने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर करके यह पूंजी जुटाई है। डिबेंचरों पर 9.15 फीसदी की कूपन दर है, जिसका भुगतान वार्षिक आधार पर किया जाएगा।