YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 गोगी की हत्या के बाद बदले की ताक में लगे चार शूटर गिरफ्तार

 गोगी की हत्या के बाद बदले की ताक में लगे चार शूटर गिरफ्तार

झज्जर । गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की हत्या का बदला लेने की ताक में घूम रहे चार लाख के इनामी चार शूटरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटरों में जितेंद्र गोगी, लॉरेंस बिश्नोई और अशोक प्रधान गैंग के बदमाश शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के झज्जर गांव निवासी अनुज उर्फ मोहित, लखीमपुर खीरी के दुलारपुर निवासी हर्ष उर्फ मिथुन, हरियाणा के फिरोजपुर बांगर निवासी सागर राणा उर्फ कॉला और बहादुरगढ़ के असौदा निवासी सुमित उर्फ कालू शामिल हैं। इन शूटरों से नौ ऑटोमेटिक पिस्टल, 123 कारतूस और दो कारें बरामद हुई हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, जबरन उगाही समेत 20 से ज्यादा मामलों को सुलझाने का दावा किया है। स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया कि सूचना थी कि गोगी के विरोधी गैंग के सदस्यों को ठिकाने लगाने के लिए एक अक्टूबर को कुछ बदमाश खेरा गांव में आने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने खेरा गांव में डेरा डाल दिया। जैसे ही कार सवार आरोपी वहां पहुंचे, एक इंस्पेक्टर ने अपनी कार उनके सामने रोक दी। खुद को घिरा देखकर एक बदमाश ने गोली चला दी। इस दौरान इंस्पेक्टर मान सिंह बाल-बाल बच गए, तत्काल अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को धर दबोचा। हालांकि इस दौरान इनके दो साथी फरार हो गए।
 

Related Posts