वेटरन एक्ट्रेस मुमताज धर्मेंद्र से मिलने उनके मुंबई स्थित घर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने धर्मेंद्र और उनकी पत्नी प्रकाश कौर से मुलाकात की। तीनों के बीच तकरीबन 2-3 घंटे बातचीत का दौर चला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सालों बाद हुई इस मुलाकात के दौरान धर्मेंद्र और मुमताज पुरानी यादों में खो गए और उन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान के कई किस्सों को भी याद किया। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर
सामने आई हैं जिनमें से एक फोटो में धर्मेंद्र और मुमताज एक साथ पोज़ करते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा एक फोटो में धर्मेंद्र, प्रकाश कौर और मुमताज दिखाई दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -सालों बाद धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचीं मुमताज