सिंगर नेहा कक्कड़ ने 'द कपिल शर्मा शो' में खुलासा किया कि उनके पति रोहनप्रीत सिंह की मां को भी सॉन्ग 'ख्याल रख्या कर' में उनके बेबी बंप द्वारा बेवकूफ बनाया गया था। होस्ट कपिल शर्मा ने कहा कि उन्हें भी उनके
सोशल मीडिया पोस्ट ने धोखा दिया था और कपिल ने उन्हें पर्सनली मैसेज भेज कर बधाई दी थी। फिर उन्हें बाद में पता चला कि यह सिर्फ एक गाने के लिए था। नेहा ने कहा, "असल में, सच बताऊं तो जब गाना आया था, ख्याल रख्या कर, और उसमें टमी देख कर मम्मा जी कहती हैं, 'बेटा, गुड न्यूज काफी जल्दी नहीं हो गई?' मैंने कहा, 'मम्मा जी, कुम से कम आप तो ऐसे मत बोलो, आप तो सब जानते हो, हमारी तो अभी शादी हुई है, अभी मिले हैं'।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -नेहा कक्कड़ की सासु मां का रिएक्शन, बोलीं- गुड न्यूज काफ़ी जल्दी नहीं हो गई?