नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इन कीमती धातुओं के दाम बढ़े हैं। सोना 0.23 फीसदी घटकर 46,779 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60,651 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में कमी आई है। सोने की कीमत 0.4 फीसदी कम होकर 1,761.69 डॉलर प्रति औंस पर थी। वहीं पिछले सत्र में यह 1,770.41 डॉलर प्रति औंस के साथ लगभग दो सप्ताह के उच्च स्तर पर थी। चांदी 0.8 फीसदी घटकर 22.47 डॉलर प्रति औंस पर थी।
इकॉनमी
सोने और चांदी में गिरावट