YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

डिस्पोजल पेपर कप की बाजार में डिमांड बढ़ी, कम लागत में होगा बंपर मुनाफा

डिस्पोजल पेपर कप की बाजार में डिमांड बढ़ी, कम लागत में होगा बंपर मुनाफा

नई दिल्ली । देश में बढ़ते प्रदूषण को समाप्त करने के लिए सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है। कई राज्यों में प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है। ऐसे हालात में हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं है और मामूली लागत से लाखों रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं।  इन दिनों डिस्पोजल पेपर कप की डिमांड काफी बढ़ गई है। लोग कागज के बने कप का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं। कागज के ग्लास भी बनने लगे हैं। जूस तक इन गिलासों में दिया जाने लगा है। इस डिस्पोजल पेपर कप के बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मदद भी की जा रही है।
खास तरीके के कागज (पेपर) से ग्‍लास और कप बनाने का बिजनेस पेपर कप मेकिंग बिजनेस कहलाता है। इसके तहत अलग-अलग साइज के ग्‍लास तैयार किए जाते हैं। पेपर से बनने के कारण ये आसानी से डिस्‍पोज भी हो जाते हैं। जिससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के मुद्रा लोन की तरफ से मदद भी मिलती है। मुद्रा लोन के तहत सरकार ब्‍याज पर सब्सिडी देती। इस योजना के तहत कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का 25 फीसदी आपको खुद के पास से निवेश करना होगा। मुद्रा योजना के तहत 75 फीसदी लोन सरकार देगी। इस बिजनेस को करने के लिए 500 वर्गफीट एरिया की जरूरत पड़ेगी। मशीनरी, इक्विपमेंट फिस इक्विपमेंट और फर्नीचर, डाई, इलेक्ट्रिफिकेशन, इंस्टालेशन और प्री आपरेटिव के लिए 10.70 लाख रुपए तक लग सकते हैं। इसके लिए आपको छोटी और बड़ी मशीनें लगानी होगी। छोटी मशीनों से एक ही साइज के कप तैयार किए जा सकते हैं।
वहीं बड़ी मशीन हर आकार के ग्‍लास/कप तैयार करती है। 1 से 2 लाख रुपए में सिर्फ एक साइज के कप/ग्‍लास तैयार करने वाली मशीन मिल जाएगी। जिससे आप प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। आपको ये मशीनें दिल्ली, हैदराबाद, आगरा एवं अहमदाबाद समेत कई शहरों में मिल जाएंगी। अगर आप साल के 300 दिन काम करते हैं तो इतने दिनों में 2.20 करोड़ यूनिट पेपर कप तैयार किया जा सकता है। बाजार में इसे प्रति कप या ग्लास को करीब 30 पैसे के हिसाब से बेच सकते हैं। इस तरह से ये आपको बंपर मुनाफा देगा। 
 

Related Posts