स्टॉकहोम । दुनिया की मशहूर स्वीडन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी वाल्वो ने आईपीओ लाने की घोषणा की है। वाल्वो कार के स्वामी चीन के झेजियांग जेली ने कहा कि आईपीओ के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया आईपीओ स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईपीओ से कंपनी ने 25 विलियन डॉलर (तकरीबन ढाई करोड़ डॉलर) जुटाने का लक्ष्य तय किया है। वोल्वो ने आईपीओ के बाद कंपनी का लक्षित मूल्यांकन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही अभी तक यह पता चल पाया है कि कंपनी में झेजियांग जेली की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी। जेली ने पहले संकेत दिया था कि आईपीओ के बाद यह एक प्रमुख शेयरधारक बने रहेंगे।
आईपीओ से होने वाली आमदनी को वोल्वो अपने बेड़े को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में बदलने पर खर्च करेगी। साथ ही कंपनी यूरोप, ब्रिटेन और चीन में बैटरी की सप्लाई और इलेक्ट्रिक मोटर्स के उत्पादन में भी निवेश करेगी।
मालूम हो कि वैश्विक वित्तीय संकट के चलते फोर्ड मोटर कंपनी ने 2010 में स्वीडिश कार कंपनी को जेली के हाथों 1.8 बिलियन डॉलर में बेच दिया था। वाल्वो कार्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाकन सैमुएलसन ने बताया कि आईपीओ लाने के पीछे कंपनी का भविष्य सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि वोल्वो जल्द हरी एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनेगी।
इकॉनमी
वाल्वो कार 2.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए लाएगी का आईपीओ