मस्कट । ओमान में चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ का कोहराम बदस्तूर जारी है। चक्रवात में अलग-अलग जगहों से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन समिति ने सोमवार दोपहर में बताया कि तूफान से 7 और लोगों की मौत हुई। हालांकि, उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। हिंद महासागर में आने वाले चक्रवातों का पूर्वानुमान लगाने वाले शीर्ष केन्द्र, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि ‘शाहीन’ के कारण हवाएं अब 90 किलोमीटर प्रति घंटे (55 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से चल रही हैं और आगे यह कमजोर होती रहेंगी। उसने आने वाले कुछ घंटों में, तूफान के एक उष्णकटिबंधीय दबाव में तब्दील होने का पूर्वानुमान लगाया है। ‘शाहीन’ जब पहुंचा था, तब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं।’
ईरान के सरकारी टेलिविजन के अनुसार, पाकिस्तान से लगी इस्लामिक गणराज्य की सीमा के पास गांव पासबंदर से लापता हुए पांच मछुआरों में से दो का शव बचावकर्ताओं को बरामद हुआ है। इससे पहले, ईरानी संसद के उपाध्यक्ष अली निकजाद ने रविवार को कहा था कि चक्रवात के कारण कम से कम छह मछुआरों के मारे जाने की आशंका है। जाबोल शहर के गवर्नर अब्बास अली अर्जमंदी ने कहा कि ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में चक्रवात की वजह से धूल भरी आंधी चलने से आंख, दिल और फेफड़े में शिकायत के साथ रविवार को 122 लोग अस्पताल गए। उन्होंने बताया कि 18 लोगों को आगे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
वर्ल्ड
चक्रवाती तूफान 'शाहीन' का ओमान में कोहराम, 13 लोगों की मौत