एक्ट्रेस शाइनी दोशी इन दिनों टीवी शो 'पंड्या स्टोर' में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली के शो 'सरस्वतीचंद्र' से की थी। कुछ दिनों पहले शाइनी को 'शाइनिंग टीवी एक्ट्रेस ऑफ द ईयर' का आईकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड भी मिला है। अब हाल ही में शाइनी दोशी ने अपने करियर की शुरुआत, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और अपने ड्रीम रोल से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। हां मैंने अपने करियर की शुरुआत भंसाली जी के सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' से की थी और अभी उस बात को 8 साल हो चुके हैं। मैं लकी हूं कि मुझे लगातार काम मिला और हर शो के बाद मेरा ग्राफ पॉजिटिवली आगे बढ़ रहा है। 'सरस्वतीचंद्र' मेरे लिए एक लर्निंग लेसन था, जहां पर लोगों ने मुझे काफी सपोर्ट किया। मेरी एक्टिंग को सराहा गया। चूंकि मैं कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गई थी तो जो चीजें मैंने सरस्वतीचंद्र को करते हुए सीखीं उसी को लेकर आगे बढ़ी। हर शो से मैंने कुछ नया सीखने, कुछ नया करने की कोशिश की। हर शो और हर सेट पर मेरा नया और अच्छा एक्सपीरियंस रहा है और मेरा नया शो 'पंड्या स्टोर' भी काफी अच्छा चल रहा है।