पिछले दिनों रोड एक्सीडेंट में घायल हुए एक्टर साई धरम तेज को अभी तक होश नहीं आया है। वे कोमा में हैं। ये बात पवन कल्याण ने रिपब्लिक के प्री-रिलीज़ इवेंट में बताई। इस बीच उन्होंने साई धर्म तेज का बचाव भी किया और कहा कि वह 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाते हैं। हालांकि, अस्पताल का बुलेटिन कुछ और ही कहता है। साई धरम तेज 10 सितंबर को हैदराबाद में बाइक दुर्घटना में घायल हो गए थे। साई धर्म तेज की कॉलर बोन में फ्रैक्चर हो गया है। अस्पताल के बुलेटिन के अनुसार साई धरम को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। हालांकि वे सर्जरी के बाद अपने दम पर सांस ले रहे हैं। लेकिन, पवन कल्याण ने जाे जानकारी दी है, वह चौंकाने वाली है।