अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के लिए सोशल मीडिया पर 'डॉटर्स डे' के अवसर पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। श्वेता अमिताभ और जया बच्चन की सबसे बड़ी संतान हैं। श्वेता की बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी हुई है। वह नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा के माता-पिता हैं। अमिताभ के अलावा सोनी राजदान, शिल्पा शेट्टी और नीतू कपूर ने भी अपनी बेटियों के नाम पोस्ट शेयर किए हैं। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के हालिया एपिसोड में, अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिताने का पछतावा है। "मुझे एक दुख रहा है कि जब मैं सुबह काम पर जा रहे होते थे तब वह सो रहे होते थे, वापस आते तो फिर सो रहे होते थे, क्योंकि मैं देर रात घर वापस आता था। यह थोड़ा सा कष्टदायक हुआ लेकिन अब सब समाझदार हो गए हैं।