मुंबई । मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में इस वीकेंड पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के तीनों जज यानी मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेंरेंस लुईस नजर आने वाले हैं। शो में अक्सर आने वाले गेस्ट कपिल के दो साल में दो बच्चों के पिता बनने की बात पर चुटकी लेते नजर आते हैं।
ऐसा ही कुछ इस बार मलाइका अरोड़ा करते हुए नजर आने वाली हैं। हालांकि कपिल भी मलाइका को अपने जाने-पहचाने अंदाज में जवाब देते हैं। दरअलस शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा कपिल से पूछती हुई नजर आ रही हैं, ‘हमारा शो तो सीजनल आता है। हमें शो खत्म करने के बाद छुट्टी मिल जाती है। लेकिन आपका शो तो पूरे साल आता है। रोज आप शूट करते रहते हो, तो ये सब काम के लिए आपको वक्त कब मिल जाता है।’
इसपर गीता बीच में टोकती हैं, ‘आपका मतलब कपिल के बच्चों से है।’ कपिल भी तपाक से जवाब देते हैं, ‘9.30 से 11 चलता है हमारा शो। उसके बाद जब ये सीआईडी चलाते हैं…’ कपिल की ये बात सुनते ही सभी गेस्ट और दर्शक जोर-जोर से हंसने लगते हैं। शो में कृष्णा अभिषेक, जीतेंद्र की नकल करते हुए सभी को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
9.30 से 11 चलता है हमारा शो: कपिल शर्मा - मलाइका के एक सवाल का कामेडियन ने ऐसा दिया जवाब