YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पारी की शुरुआत कर टीम को जीत दिलाने से उत्साहित हैं ईशान

पारी की शुरुआत कर टीम को जीत दिलाने से उत्साहित हैं ईशान

मुम्बई । मुंबई इंडियंस की राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने से बल्लेबाज ईशान किशन उत्साहित हैं। मुम्बई ने ईशान को इस मैच में पारी की शुरुआत का अवसर दिया जिसे उन्होंने सही साबित करते हुए 50 रन बनाकर मुंबई को शानदार जीत दिलाई। मैच समाप्त होने के बाद ईशान ने कहा कि टीम के लिए पारी शुरु करना और रन बनाकर वह खुश हैं। साथ ही कहा कि हमारी टीम को गति हासिल करने के लिए यह जीत चाहिये थी। इस पिच पर पहले क्षेत्ररक्षण करना हमारे लिए अच्छा रहा। हमारी योजना जितना हो सके सीधे खेलने की थी। हमारे बल्लेबाजों ने उम्मीद के अनुरुप ही खेला। 
ईशान किशन ने कहा कि उतार-चढ़ाव किसी भी खिलाड़ी के जीवन का एक बड़ा हिस्सा है। मैं भी रन नहीं बना पा रहा था। ज्यादातर बल्लेबाज पिछले सत्र की तरह रन नहीं बना रहे थे। हमारे पास बहुत अच्छा सहायोगी स्टाफ था। मैंने विराट भाई, हार्दिक भाई के साथ बातचीत की थी और हर किसी ने मुझे सहयोग दिया। केपी, पोलार्ड के साथ मेरी बातचीत हुई, जिन्होंने कहा कि आपको बस चीजों को सरल रखने की जरूरत है, जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते थे, बस पिछले सत्र में आपने जो किया उसके वीडियो देखें। ईशान ने कहा, पोलार्ड की सलाह मानते हुए मैंने अपनी बल्लेबाजी के कुछ वीडियो देखे। इससे मुझे थोड़ा आत्मविश्वास मिला। 
 

Related Posts