शारजाह । राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार मानने से इंकार कर दिया। संजू ने कहा कि इस पिच पर रन बनाना कठिन था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आई राजस्थान की टीम मुंबई के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 20 ओवरों में केवल 90 रनों पर ही सिमट गयी। इसके बाद मुंबई की टीम ने जीत के लिए मिले 91 रनों के इस आसान से लक्ष्य को 8.2 ओवर में ही केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से ईशान किशन ने नाबाद 50 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं हार से निराश राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करना कठिन था। साथ ही कहा कि अबुधाबी से आना और फिर शारजाह में खेलने का भी असर पड़ा क्योंकि दोनो ही मैदानों में फर्क है। ऐसे में बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाये। यहां की पिच जहां कठिन है वहीं अबुधाबी की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। सैमसन ने साथ ही कहा कि हमें थोड़ा समय चाहिए और अगले मैच के लिए विचार करना होगा। हम जरूर अगले मैच में और अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।
स्पोर्ट्स
सैमसन ने कहा हार के लिए बल्लेबाजों को दोष नहीं दे सकते