YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

रूस में हजारों पक्षियों की हो रही रहस्यमयी मौत  -पक्षी गोल-गोल घूमकर दे रहे जान

रूस में हजारों पक्षियों की हो रही रहस्यमयी मौत  -पक्षी गोल-गोल घूमकर दे रहे जान

मॉस्को। सोशल मीडिया पर रूस में एक तस्वीर वायरल हो रही है ‎जिसमें हजारों पक्षियों को मरे हुए ‎दिखाया जा रहा है। इन रहस्यमयी मौत का मामला शोध का विषय बन गया है। क्रीमिया में अजोव सागर के किनारे अराबात स्पिट पर मरे हुए पक्षियों के शव देखे जा सकते हैं। 
समुद्र तट पर कम से कम 7000 काले गर्दन वाले ग्रीब्स, समुद्री कबूतर और गुल मृत पाए गए हैं। क्रीमियन फेडरल यूनिवर्सिटी के ग्रिगोरी प्रोकोपोव ने कहा कि हमने बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत दर्ज की है, जिनका आंकड़ा हजारों में हैं।वैज्ञानिकों का मानना है कि एक नया वायरल संक्रमण बड़े पैमाने पर पक्षियो की मौत का कारण हो सकता है। वीडियो में एक पक्षी को गोल-गोल घूमते हुए देखा जा गया था, जिसका तंत्रिका तंत्र खराब हो चुका था। प्रोकोपोव ने कहा कि इसकी कोई संभावना नहीं है कि ये पक्षी जहर से मरे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक पक्षी के व्यवहार की जांच करने में कामयाब हुए थे, जो बीमार था और बाद में मर गया।प्रोकोपोव ने बताया कि पक्षियों के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है।
 स्थानीय लोगों ने पक्षियों की मौत के लिए क्षेत्र में उच्च स्तर के प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया। इससे पहले रिपोर्ट्स ने इलाके में उच्च स्तर के मरक्यूरी का संकेत दिया गया था। फेडरल सेंटर फॉर एनिमल हेल्थ के विशेषज्ञ मौके पर पहुंच कर अपना काम कर रहे हैं और मृत पक्षियों की जांच कर रहे हैं। सबसे अधिक संभावना है कि यह किसी प्रकार का वायरस हो सकता है। लेकिन पशु चिकित्सों की जांच के आधार पर ही अंतिम नतीजे पर पहुंचा जाएगा। संक्रामक रोग के कारकों के लिए उन्होंने ‘जहर और इकोलॉजिकल सिचुएशन’ दोनों की संभावना जताई।
 

Related Posts