लॉस एजेलिस । अंतरिक्ष में दुनिया की पहली फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। रूसी एक्ट्रेस यूलिया पेरेसील्द और डायरेक्टर क्लिम शिपेंको अंतरिक्ष के अपने सफर पर रवाना हो गए हैं। दोनों रूसी सोयूज अंतरिक्ष यान से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन स्टेशन (आईएसएस) रवाना हुए। उनके साथ तीन बार अंतरिक्ष के सफर पर जा चुके एंतन शकाप्लेरोव भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतरिक्ष यान कजाखिस्तान स्थित लॉन्च सेंटर से मंगलवार दोपहर रवाना हुआ। इस दौरान सभी यात्री ठीक महसूस कर रहे थे और अंतरिक्ष यान भी सामान्य रूप से काम कर रहा था। बताया गया कि अंतरिक्ष यान को आईएसएस तक पहुंचने में लगभग तीन घंटे 17 मिनट का समय लगा। अंतरिक्ष में जिस फिल्म की शूटिंग होने वाली है वो एक डॉक्टर के बारे में है। जो एक अंतरिक्ष यात्री की जान बचाने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन स्टेशन की यात्रा करता है। अंतरिक्ष में जाने से पहले एक्ट्रेस यूलिया और डायरेक्टर शिपेंको ने जीरो ग्रैविटी में रहने की खूब ट्रेनिंग ली थी।
गौरतलब है कि इससे पहले हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करने वाले थे, जिसमें दुनियाभर के लोगों को दिलचस्पी थी। लेकिन कुछ वजहों से उनका 'स्पेस मिशन' 2022 तक के लिए टाल दिया गया। कथित तौर पर टॉम क्रूज अरबपति एलोन मस्क द्वारा समर्थित 200 मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट (स्पेश एक्स) के तहत आईएसएस के लिए उड़ान भरने वाले थे। लेकिन उससे पहले रूसी फिल्म डायरेक्टर अंतरिक्ष पर पहुंच गए, जो करीब 12 दिन स्पेस स्टेशन में बिताएंगे और फिल्म के एक सीन की शूटिंग करेंगे।
वर्ल्ड
अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेस पहुंचे कलाकार -रूसी सोयूज अंतरिक्ष यान से किया आईएसएस तक करीब 3 घंटे का सफर