YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जीत से उत्साहित  विलियमसन बोले, टीम में आये सुधार से खुशी हुई 

जीत से उत्साहित  विलियमसन बोले, टीम में आये सुधार से खुशी हुई 

दुबई । सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मिली शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते कहा कि यह सत्र उनकी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है पर जिस प्रकार के सुधार हुए हैं उससे वह बेहद उत्साहित हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराईजर्स की टीम ने बल्लेबाज जेसन रॉय और विलियमसन की अच्छी पारियों से 141 रन बनाये। वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम केवल 137 रन ही बना पायी व चार रनों से हार गयी।  बेंगलुरु की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान विराट कोहली केवल पांच रन ही बना पाये। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाला। 
इस मैच में मिली सफलता से उत्साहित विलियमसन ने कहा कि मैंने इस मैच में पावरप्ले का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश की। हम खुशकिस्मत रहे कि मेरे और रॉय के बीच साझेदारी बनी। हमें पता था कि गेंदबाजी के दौरान चीजें एकदम से नहीं बदलेंगी।  विलियमसन ने आगे कहा कि लगातार विकेट गिरने से मैच और भी मुश्किल होता जा रहा था। बेंगलुरु की टीम काफी अच्छी है। भले ही अब हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं पर आज हमने अच्छा खेल दिखाया। 
 

Related Posts