YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पूर्व कोच रमन ने दी महिला क्रिकेट टीम को यह सलाह 

पूर्व कोच रमन ने दी महिला क्रिकेट टीम को यह सलाह 

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने कहा है कि एकदिवसीय क्रिकेट में टीम लगातार 250 रन से रन तभी बना सकती है जब हर मैच में खिलाड़ी इतने रन बनाने का लक्ष्य लेकर उतरे। रमन ने कहा कि अपने खराब दिन पर भी टीम को यह लक्ष्य रखना होगा तभी इसे हासिल किया जा सकता है। इतने अधिक रन बनाने का इरादा हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को दबाव में न आते हुए बल्लेबाजी करनी होगी। गौरतलब है कि हाल ही में नये कोच रमेश पोवार सहित टीम प्रबंधन ने एकदिवसीय में लगातार 250 रन से अधिक का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखा था। 
रमन ने टीम से कहा, ‘इस इरादे के साथ क्रीज पर उतरो कि यदि हम सामान्य क्रिकेट भी खेलते हैं तब भी 250 से 260 रन जरूर बनाएंगे।' इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि विकेटों के बीच दौड़ में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘आप इसके लिए केवल बड़े शॉट खेलकर रन जुटाने पर ही निर्भर नहीं रह सकते। उन्हें विकेटों के बीच दौड़ में सुधार करने की जरूरत है। जहां तक विकेटों के बीच दौड़ का सवाल है तो उसको लेकर मानसिकता बदलने की जरूरत है।' साथ ही कहा कि भारतीय टीम सीमित ओवरों के प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करने में अधिक सहज महसूस करती है। महिला एकदिवसीय विश्व कप अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में न्यूजीलैंड में होगा माना जा रहा है कि उसी को देखते हुए रमन ने टीम को यह सलाह दी है। 
 

Related Posts