बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी पिछले साल 2018 में सबसे चर्चित शादियों में से एक रही है। इसके बाद दीपिका और रणवीर की जोड़ी को रोमांटिक जोड़ी के तौर पर भी देखा गया, लेकिन अब तो हद हो गई, क्योंकि जहां देखिए वहीं रणवीर पत्नी के साथ रोमांस करते दिख जाते हैं और भावनाएं तो ऐसे पेश करते हैं कि मानों दुनिया में यही हैं जो प्यार करना जानते हैं वाकी सब तो ऐसे ही हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें अब हो रही हैं। दरअसल शादी के बाद से दोनों स्टार्स की रोमांटिक केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही छाई हुई है, इसलिए अब सवाल करने वाले भी मुखर हो रहे हैं। इसमें शक नहीं कि पर्दे पर और पर्दे के पीछे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रोमांटिक ट्यूनिंग देखते ही बनती है। हद यह है कि दीपिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं तो उस पर भी रणवीर खास कमेंट करते दिखते हैं। इसी कड़ी में दीपिका की लेटेस्ट तस्वीर देख रणवीर अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने हिंदी फिल्म का रोमांटिक गाना, 'ऐसे न मुझे तुम देखो' गाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां आपको बतला दें कि पिछली रात दीपिका एक अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं। शो के लिए दीपिका ने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं, इस ड्रेसअप वाले अनेक फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए। इन्हीं तस्वीरों को देख रणवीर इस कदर रोमांटिक हुए कि वो कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। वैसे कहने वाले कहते हैं कि रणवीर तो अब मीडिया चाहे वो सोशल मीडिया ही क्यों न हो, जैसे देखते हैं रोमांटिक हो जाते हैं। जहां तक फिल्मों की बात है तो रणवीर गली बॉय के प्रमोशन में बिजी हैं।