मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने कहा है कि युवा वेंकटेश अय्यर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर ध्यान दिये जाने की जरुरत है। दासगुप्ता अय्यर से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा है कि ऐसे खिलाड़ी टीम के लिए अहम हैं और उन पर धोड़ा ज्यादा नजर रखने की जरूरत है। इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के काफी मैच हो गए हैं। तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। यह सत्र भारतीय घरेलु खिलाड़ियों के पक्ष में रहा है जिसमें युवा उभरते खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान और उमर मलिक ने प्रभावित किया है। मैंने इन्हें घरेलु क्रिकेट में खेलते हुए देखा है लेकिन वहां नहीं लगा कि ये खिलाड़ी इतने सफल होंगे। दासगुप्ता ने कहा, इस स्तर पर (आईपीएल) यदि कोई इतना अच्छा खेलता है तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार है। रुतुराज के बारे में उन्होंने कहा, जैसे वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वह अगले स्तर लेवल के लिए तैयार हैं। वेक्टेश अय्यर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उसके बारे में ज्यादा बात इसलिए करना चाहता हूं क्योंकि उनकी एक अलग विशेषता है क्योंकि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ऑलराउंडरों की कमी रही है।पिछले 5-7 सालों टॉप पांच में ऐसा कोई नहीं है जो गेंद डालता हो और ऐसा कोई गेंदबाज भी नहीं नहीं है, अब शार्दुल आए हैं लेकिन वह अलग बात है लेकिन कोई ऐसा गेंदबाज नहीं आया है जो टी20 और वनडे में बल्लेबाजी कर पाए। तो आपका जो बल्लेबाजी डेप्थ प्रभावित हो जाता है क्योंकि कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, आपका गेंदबाजी डेप्थ भी कम हो जाता है क्योंकि टॉप पांच में कोई गेंदबाजी नहीं डालता। वेंकटेश जैसे प्लेयर वह अहम हो जाते हैं। ऐसे खिलाड़ियों पर धोड़ा ज्यादा नजर रखने की जरूरत है। हार्दिक ने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है। लेकिन मुझे लगता है कि वह गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा है कि वह गेंदबाजी के लिए तैयार हैं और वह जल्द ही गेंदबाजी करते दिखेंगे। लेकिन जो ऐसे प्लेयर्स आ रहे हैं उन्हें प्रोमोट करना चाहिए।
स्पोर्ट्स
वेंकटेश, रुतुराज जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर अधिक ज्यादा ध्यान देने की जरूरत : दासगुप्ता