YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी समकक्ष के बीच साल के अंत से पहले होगी आनलाइन बैठक 

अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी समकक्ष के बीच साल के अंत से पहले होगी आनलाइन बैठक 

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग साल के अंत से पहले ऑनलाइन बैठक करने वाले है। व्हाइट हाउस के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य और विदेश मामलों संबंधी आयोग के कार्यालय के निदेशक यांग जिएची के बीच हुई बैठक में इसबारे में निर्णय लिया गया। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि करीब छह घंटे तक चली बैठक में सुलिवन ने उन क्षेत्रों पर चर्चा की, जहां अमेरिका और चीन अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए साथ काम करके संबंधों में जोखिम से निपटने के रास्ते तलाश सकते हैं।
वहीं सुलिवन ने कई क्षेत्रों के मुद्दे भी उठाए जहां अमेरिका, चीन के कदमों से चिंतित है। इनमें मानवाधिकार, शिनजियांग, हांगकांग, दक्षिणी चीन सागर और ताइवान से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। ऑनलाइन वार्ता का निर्णय इसके मद्देनजर लिया गया कि दोनों देशों के नेताओं को एक साथ बैठक के लिए इस साल समय नहीं मिल पाएगा। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार सुलिवन और यांग के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई और यह बातचीत अच्छी और स्पष्ट रही तथा यह बैठक करीब छह घंटे तक चली।
 

Related Posts