
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आगामी फिल्म रुहअफ्ज़ा की शूटिंग शुक्रवार को पहले शॉट के साथ शुरु हो गई। इस फिल्म में जान्हवी के अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। जहां तक फिल्म की कहानी का सवाल है तो यह एक हॉर्रर-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें गानेवाला एक भूत है जो कि नए नवेले दूल्हों को गाना गाकर गहरी नींद में सुला देता है और उसके बाद उनकी नई नवेली दुल्हनों पर कब्जा कर लेता है। बताया जा रहा है कि इसमें जान्हवी कपूर डबल रोल करने जा रही हैं। जान्हवी एक रोल में रुही के नाम से सामने आएंगी और दूसरे रोल में उनका नाम अफसाना होगा। जान्हवी कपूर के लिए यह डबल रोल दरअसल दमदार अभिनय का प्रदर्शन करने के लिहास से शानदार अवसर कहा जा सकता है। इस अवसर को उन्हें अच्छी तरह से भुनाना चाहिए। जहां तक फिल्म की शूटिंग का सवाल है तो इसका पहला शेड्यूल उत्तराखंड के रुड़की से शुरू हो गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में भी फिल्म शूट की जाएगी। फिल्म 20 मार्च 2020 को रिलीज की जाएगी। सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा करते हुए प्रोड्यूस कंपनी मेडडोक फिल्म्स ने लिखा है कि 'करने आ रहे हैं अटेंशन पर कब्जा, आज से शुरु होती है रुहअफ्ज़ा'।