YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

भाजपा ने मंडी लोकसभा से ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को उतारा  -हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट -अर्की विस से रतन पाल, जुब्बल-कोटखाई से नीलम, फतेहपुर से बलदेव को टिकट 

भाजपा ने मंडी लोकसभा से ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को उतारा  -हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट -अर्की विस से रतन पाल, जुब्बल-कोटखाई से नीलम, फतेहपुर से बलदेव को टिकट 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा समेत तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों  के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने मंडी लोकसभा सीट से ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है। जबकि अर्की विधानसभा सीट से रतन पाल, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से नीलम सरैक और फतेहपुर विधानसभा सीट से बलदेव ठाकुर प्रत्याशी होंगे। भाजपा की 14 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति ने 4 अक्‍टूबर को  मंडी लोकसभा से पांच, फतेहपुर विधानसभा से चार, अर्की विधानसभा से तीन और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा से दो दावेदारों का पैनल फाइनल किया था। 7 अक्‍टूबर को दिल्ली में भाजपा ने अपने चारों प्रत्‍याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
  भाजपा ने मंडी लोकसभा से महेश्वर सिंह, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह, अजय राणा, निहाल चंद और पंकज जम्वाल के नाम तय किए गए थे। जबकि अर्की विधानसभा सीट से रतनपाल सिंह, गोविंद राम शर्मा और आशा परिहार वहीं, फतेहपुर से कृपाल परमार, बलदेव ठाकुर, रीता ठाकुर और पंकज ठाकुर का नाम तय किए थे। इसके अलावा जुब्बल-कोटखाई से चेतन बरागटा और नीलम सरैक के नाम पैनल में भेजे गए थे। हालांकि रतन पाल पर किसान सभा और कोटखाई के बागवान राजेंद्र सिंह ने 70 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। सिंह ने कहा कि उनका 16 से रतन पाल पर 70 हजार रुपया बकाया है। उन्होंने कहा कि साल 2005 में उन्होंने आरएफसी आढ़त सोलन में 165 सेब पेटियां बेची थीं, लेकिन उन्हें आज तक पेटियों का पैसा नहीं मिला जिसके चलते उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन बार बार समन भेजने के बाद भी उन्होंने समन नहीं लिया, क्योंकि आढ़ती की ऊंची पहुंच थी। साथ ही बताया कि साल 2012 में उन्होंने कोर्ट से केस जीता जिसके बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिला। 
 

Related Posts