
यदि आपको लगता है कि अभिनेता शाहिद कपूर काफी कूल और शांत रहने वाले इंसान हैं तो आप गलत भी हो सकते हैं, क्योंकि सूत्र तो यही बतलाते हैं कि उन्हें भी गुस्सा आता है और वह भी अपनी पत्नी मीरा पर। पर कुछ बात तो है जो वो हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। दरअसल शाहिद कपूर ने हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट जान लिया है और उस पर ही वो अमल करते देखे जाते हैं। दरअसल उनका भी संभवत: यही मानना है कि पत्नी हमेशा सही होती है। इन दिनों जबकि शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं तो उनसे तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं। फिल्म प्रमोशनके सिलसिले में शाहिद जब कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे तो वहां उन्होंने जमकर मस्ती की और इसी बीच कई राज भी खोल दिए। शाहिद शो पर कूल नजर आए, लेकिन जब उनसे गुस्सा होने के बारे में पूछा गया तो कहने लगे कि माफी तो अपने को ही मांगनी पड़ती है। दरअसल कपिल शर्मा ने शाहिद से पूछा था कि जब कभी आपको पत्नी मीरा पर गुस्सा आता है तो आप क्या करते हैं? इसके जवाब में शाहिद ने जवाब दिया कि 'जब मुझे गुस्सा आता है, तो मैं माफी मांगता हूं और जब उन्हें गुस्सा आता है तो भी मैं ही माफी मांगता हूं।' यह सुनकर तमाम लोग जोर-जोर से हंसने लगे। इसके साथ ही यह वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और कहा जा रहा है कि मजाकिया अंदाज में कहा जा रहा है कि शाहिद को भी गुस्सा आता है और वो भी अपनी पत्नी मीरा पर। वैसे आपको बतला दें कि शाहिद और मीरा राजपूत 7 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे, उनका एक बेटा और एक बेटी मीशा कपूर और जैन कपूर हैं। जहां तक फिल्म कबीर सिंह की रिलीज डेट की बात है तो यह 21 जून को रिलीज होने जा रही है।